मनोरम अनेक झीलें तथा उन झीलों में तैर रहे हंस, गगनचुम्बी हिमशृंखलाएँ, अनेक बुग्याल (घास के मैदान), बुग्यालों में दौड़ रहे विभिन्न जंगली मृग, बुग्यालों में नाच रहे डाँफे–मोनाल, जंगलों में खिले हुए लाल और सफ़ेद बुरांश तथा शीतल हवा इत्यादि प्राकृतिक सुंदरता ही रामारोशन की पहचान है।धरती के लिए प्रकृति का उपहार स्वर्ग के तुल्य रामारोशन पूर्व में मलकोट, उत्तर पूर्व में रुप्सा, … [Read more...] about रामारोशन: जलक्रीडा करते हंस, मनोरम झील और बुग्याल ,गगनचुम्बी हिमालयअहा!