परिचय
नमस्कार दोस्तों मुसाफिर सागर ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मेरा नाम सागर है। मुहे घूमना बहुत पसंद है इसलिए मैंने सोचा क्यों न उन स्थानों को आपके साथ शेयर किया जाये जहाँ की मैं यात्रा करता हूँ। यह मेरी डायरी है इसमें मैं नेपाल यात्रा से सम्बंधित सभी जानकारियाँ शेयर करता हूँ।
इस वेबसाइट के मुख्य उद्देश्य
- इस वेबसाईट का एक ही उद्देश्य है, नेपाल के अनेको पर्यटन स्थलों की जाकारी आप तक शेयर कर आपकी नेपाल यात्रा सुगम और मजेदार बनाना।
- नेपाल में असंख्य प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर झीलें, झरने, गुफाएं और घाटियाँ आदि जो नेपाल के लोगों की नजरो से भी छिपे हुए हैं। उनको ढूंढ़कर आपके साथ शेयर करना।
- नेपाल में विभिन्न जातियों के लोग रहते हैं। उनकी संस्कृति, बोली भाषा, रहन सहन आदि भिन्न भिन्न हैं। उनकी संस्कृति को इस ब्लॉग के माध्यम से देश और दुनियां में साझा करना।
- नेपाल में बहुत से धार्मिक पर्यटन स्थल हैं जैसे पशुपतिनाथ, मुक्तिनाथ, जानकी धाम और बड़ी मलिका देवी इत्यादि उन सब के बारे में बताना।
- नेपाल यात्रा के दौरान कहाँ ठहरें, उस स्थान का हवा पानी वातावरण कैसा है इन सब की जानकारी देना।
मैं कौन हूं?
मेरा नाम सागर है। मैं नेपाल कर्णाली प्रदेश के जाजरकोट जिला का रहने वाला हूँ। मैं एक मध्यम वर्गीय किसान का बेटा होने के कारण मैंने भी अपने पिता की तरह कृषि कार्य को चुना। मेरी शिक्षा की बात की जाये तो कुछ अधिक नहीं है श्री त्रिभुवन हायर सेकेंडरी स्कूल से वाणिज्य विषय में कक्षा 12 पास किया हूँ।
मेरी बचपन से ही घुमने में रूचि है। इसलिए कृषि कार्य को करते हुए अपना समय निकालकर अकेले ही कहीं दूर अनजान स्थान पर घुमने निकल जाता हुं। हिंदी भाषा का उतना अच्छा ज्ञान तो नहीं है फिर भी जितना मुझे आता है। उतना लिखने की कोशिस करता हूँ ताकि मेरी उस यात्रा को आप सब के बीच शेयर कर सकूँ।
नेपाल देश का नेपाली भाषी हूँ , इसलिए शब्दों, वाक्यों, मात्रा और व्याकरण की अशुद्धियां हुई हो तो, इसके लिए मुझे क्षम करें।
धन्यवाद मेरे आदरणीय माता-पिता और भाइयों-बहनों !
.
अगर आप हमसे कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो संपर्क करें!
यात्रा से संबंधित कोई भी सलाह सुझाव लेना हो या कोई भी प्रश्न पूछना हो तो हमसे संपर्क करें।