गोरखपुर से काठमांडू कैसे जाये ? नेपाल जाने वाले हर यात्री का यही प्रश्न मन में होता है। आज मैं आपको इस प्रश्न का जवाब दे रहा हूं। मैं नेपाल से हूं इसलिए मैं आपको गोरखपुर से काठमांडू कैसे जाएं इस विषय पर विस्तार से बता सकता हूं।

गोरक्षनाथ की तपस्थली गोरखपुर उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व में स्थित एक जिला है गोरखपुर की सीमा नेपाल के साथ में लगती है। यहां से नेपाल जाना एकदम सरल है क्योंकि पूरे देश से रेल का नेटवर्क गोरखपुर से जुडा हुआ है। रेलवे के अलावा पूरे भारत से रोडवेज बसें यहां आती है।
नेपाल की सीमा के के पास होने के कारण और पूरे देश से यातायात से जुड़ा होने के कारण बहुत से यात्रीगण गोरखपुर से ही काठमांडू पोखरा इत्यादि जगहों पर जाते हैं।
इसे भी पढ़िए
गोरखपुर से काठमांडू कैसे जाए?
गोरखपुर से काठमांडू सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से जाया जा सकता है। यहां जाने के लिए दो मार्ग हैं पहला सुनौली बॉर्डर को पार करके और दूसरा रक्सौल बॉर्डर को पार करके।
रक्सौल बॉर्डर काफी दूर है यहां से तो इसलिए हम सोनौली बॉर्डर जो कि नजदीक है यहीं से बस के द्वारा कैसे सस्ते में और कितने समय में हम काठमांडू पहुंचेंगे इस विषय में मैं विस्तार से बता रहा हूं ।
आप जिस किसी भी राज्य से हो सबसे पहले आप गोरखपुर पहुंच जाए क्योंकि आप किस राज्य के किस जिले से हैं यहां पहुंचने के लिए कितना समय और कितना रुपया खर्च हो जाएगा यह बता पाना मुश्किल है।
गोरखपुर रेलवे और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आपके पसंद अनुसार बस कार रेलवे जिस में भी यात्रा करें पहले गोरखपुर आए ।
1 – गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर तक कैसे जाएँ ?
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर कुछ ही दुरी पर महाराणा प्रताप चौराहा है यहाँ से आपको सीधे सोनौली जाने वाली बसें मिल जाएँगी इसलिए आप किसी भी रिक्शा या टैक्सी में बैठकर न आये नजदीक है पैदल चलकर भी आ सक्स्ते हैं,
जैसे ही आप महाराणा प्रताप चौराहे पर आयेंगे सड़क के किनारे सोनौली जाने वाली बसें लगी रहती है जिनका किराया 130 रुपये है ये बसें आपको 2 से 3 घंटे में सोनौली बार्डर पहुंचा देंगी ।
ये बसें प्राइवेट हैं इसलिए सवारी पूरी भरने के बाद ही जाती हैं ।इसके आलावा यहाँ शेयरिंग टैक्सियाँ भी मिल जाती हैं । अगर आप ज्यादा लोग हैं तो शेयरिंग टैक्सी में भी यात्रा कर सकते हैं । इन टैक्सियों का किराया 250 से 300 ही है ज्यादा लोग हैं तो किराया एडजस्ट हो जायेगा ।
एक बात ध्यान देने योग्य ये है कि बस या टैक्सी सीधे सोनौली बार्डर पर पहुँचाने का दावा करती है एसा नहीं है , आपको सोनौली बार्डर से 2 किलोमीटर पीछे ही उतारती है । अब यहाँ से आपको रिक्शा में बैठकर बॉर्डर पार करना है ।
आपको मैं यह सुझाव दूंगा इन रिक्शा वालों से किराये का बारगेनिंग कर ले और बारगेनिंग करते समय उसली रिकॉर्डिंग भी कर लें क्योंकि कोई – कोई रिक्शा वाले पहले एक किराया बताकर जब आप बॉर्डर पर कर लेंगे उस समय दूसरा किराया बताते हैं
अर्थात चढ़ते समय कम बताकर उतारते समय ज्यादा बताते हैं । पैदल ही चलकर जाना चाहते है तो भी अच्छा है आप रास्ता नहीं भटकेंगे बहुत सारे लोग और रिक्शाए नेपाल के लिए जाते हैं, नेपाल से आते हैं लोगों की रास्ते में भीड़ लगी रहती है ।
धीरे – धीरे चलते हुए आप नेपाल बॉर्डर पहुँच जायेंगे । थोड़ी – थोड़ी दुरी पर नेपाल और भारत के गेट नजर आयेंगे । दोनों ओर दोनों देशों की राष्ट्रिय झंडे लगे हुए नजर आयेंगे ।
इसे भी पढ़िए
नेपाल प्रवेश करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
हम में से बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि नेपाल जाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे? क्या वीजा और पासपोर्ट लगेगा ? इसका जवाब यह है भारतीय नागरिकों को वीजा और पासपोर्ट नेपाल जाने के लिए नहीं लगता है,
और वैसे ही भारत आने के लिए नेपाली नागरिकों को भी वीजा पासपोर्ट की जरुरत नहीं है । चाहे भारत का कोई भी नागरिक जीवनभर नेपाल रहे व्यापर करे नेपाली में ही शादी करे । वैसे ही कानून नेपाली नागरिकों के लिए भी भारत में है ।
विश्व में दो ही एसे राष्ट्र हैं जिनकी गहरी मित्रता है । फिर भी पहचान के लिए बॉर्डर क्रॉस करते समय आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है , आधार कार्ड , पहचानपत्र , ड्राइविंग लाइसेंस उसे नेपाल के सुरक्षा अधिकारीयों को दिखाना पड़ता है। इसलिए इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट साथ लेकर आयें ।
इसे भी पढ़िए –
- जगदुल्ला ताल, नौ लाख देवी-देवताओ का पवित्र निवास
- मुसेखोला झरना : पश्चिमी रुकुम में छुपा हुआ प्राकृतिक रत्न
2 -सोनौली से काठमांडू कैसे जाये ?
सोनौली बॉर्डर पार करने पर नेपाल के तरफ का भूभाग नेपाल के रुपन्देही जिले में पड़ता है, जैसे ही आप बॉर्डर पार करेंगे 600 मीटर की दुरी पर बेलहिया बस पार्क है ।
यहाँ से काठमांडू के लिए लगातार बसें जाती हैं जिनका किराया 1000 नेपाली रूपया है । नेपाल यातायात व्यवस्था विभाग ने नेपाल में चलने वाले बसों का हाल ही में नयाँ किराया सूचि 2023 जारी किया है
इस किराया सूची के अनुसार नेपाल में बस से यात्रा करने पर प्रत्येक किलोमीटर का किराया 2.95390071 नेपाली रूपया है । यह किराया साधारण बसों पर ही लागु है हाइस और टैक्सी पर लागु नहीं है ।
यहाँ से काठमांडू 279 किलीमीटर , पोखरा 180 किलोमीटर, बुटवल 25 किलोमीटर और लुम्बिनी 26 किलोमीटर है । बेलहिया से सीधे काठमांडू के लिए हाएस गाड़ियाँ एवं टैक्सीयां भी चलती हैं
इनका किराया काफी महंगा रहता है करीबन 2 से 3 हजार तक । बेलाहिया बस पार्क से काठमांडू के लिए चलने वाली गाड़ियाँ रात में ही चलती ही शाम के 6 से 7 बजे गाड़ियाँ काठमांडू के लिए प्रस्थान करती हैं।
अगले दिन आप प्रातः 7 से 8 बजे पहुँच जायेंगे अगर मुग्लिन में जाम न लगा हुआ न हो तो वरना 10 से 11 बजे आप काठमांडू नये बसपार्क में पहुँच जायेंगे,
क्योंकि मुग्लिन में मार्ग संकरा है पश्चिम नेपाल से काठमांडू जाने वाली गाड़ियाँ इसी रस्ते से गुजरती है दूसरी बात बरसात में यहाँ कही कहीं पर भूस्खलन होता है ।
बेलहिया बसपार्क से चलने वाली अधिकतर गाड़ियाँ नार्लमल किस्म की होती है आपकी यात्रा 7 से 8 घंटे की होने वाली है इसलिए आप वॉल्वो गाड़ी में ही बैठिएगा ।
बेलहिया बस पार्क से आपको वॉल्वो गाडी नहीं मिली या आप लेट होकर छुट गए तो दूसरा विकल्प या तो आप भैरहवा आयें या आप बुटवल चले जाएँ ।
मैं तो कहूँगा बुटवल ही जाएँ यहाँ से 25 किलोमीटर की दुरी पर बुटवल है। बुटवल पहुँचने का किराया आपको नेपाली 70 -80 रूपए ही लगेंगे, क्योंकि पश्चिम नेपाल से आने वाली गाड़ियाँ इसी रास्ते ही आती है
आपको यहाँ से आसानी से काठमांडू के लिए बस मिल जाएगी वो भी वॉल्वो एकदम बढ़िया सिट और बैठने के लिए भी सुविधायुक ये बसें आपसे 1000 से 1100 ही नेपाली रुपये में किराया लेंगे ।
साधारण बस की तुलना में वॉल्वो बस का किराया एक दो सौ ज्यादा ही रहता है लेकिन यात्रा में आपको आनंद आएगा । बुटवल से नेपाल के किसी भी शहर में जाने के लिए गाड़ियाँ मिलती है इसलिए आपको यहाँ से विकल्प ज्यादा मिलेगा ।
क्या गोरखपुर से काठमांडू के लिए डायरेक्ट टैक्सी मिलती हैं?
गोरखपुर से काठमांडू के लिए डायरेक्ट टैक्सी नहीं मिलती है। इसके लिए आपको सोनौली बार्डर पार कर बेलहिया बस पार्क या यहां से नजदीकी स्थान भैरहवा पहुंचना पडेगा। या तो आप यहां से 25 किलोमीटर दूर बुटवल पहुंचकर यहां से टैक्सी बुकिंग कर आसानी से पोखरा या काठमांडू पहुंच सकते हैं।
खाना खाने के लिए बस कहाँ रुकेगी ?
बेलाहिया, भैरहवा और बुटवल से काठमांडू के लिए जाने वाली जितनी भी बसे हैं वे कुरिनटार या नौबिसे मे रूकती हैं । कुरिनटार चितवन जिले में पड़ता है लेकिन गोरखा जिला के सीमा से लगता है
यहाँ से गोरखा की मनकामना देवी के मंदिर में जाने के लिए केबल कार चलती है । नौबिसे धादिंग जिले में पड़ता है । यहाँ के होटलों में आप पेटभर खाना खा सकते हैं ।
खाना खाने का मूल्य कुछ इस प्रकार है- सादा खाना 180 रूपए थाली, चिकन खाना 250 रूपए थाली , मटन खाना 300रूपए थाली, चाय 20 रूपए , मिनरल वाटर 30 रूपए बोतल । अगर आप पीने के शौक़ीन है तो दारू किराना दुकानों पर भी मिलेगी नेपाल में जो दिल करे पीजिये ।
क्या भारतीय रुपये नेपाल में चलते हैं ? यदि हाँ तो कहाँ ?यदि नहीं तो कहाँ एक्सचेंज करें ?
भारतीय रूपए नेपाल में कही – कही पर चल जाते हैं लेकिन अधिकांश जगहों पर नहीं चलते हैं । अब क्या करें भारत से आने वाले लोगों के पास तो भारतीय रूपए ही होंगे न ? जी बिलकुल सही बात है । इसके लिए आप चिंता न करे मैं आपको बताता हूँ क्या करना है?
सबसे पहले आप नेपाल में कितने दिनों के लिए आ रहे हैं अपने खर्च का बजट बनाये अब आप भारतीय करेंसी अपने साथ लेकर आये जैसे ही आप सोनौली बॉर्डर पार करते ही यहाँ पर बहुत से भारू नेरु सटही काउन्टर मिल जाएंगे जो की पैसे को एक्सचेंज करर्ते हैं ।
यहाँ से आप भारतीय रुपयों को नेपाली रुपयों में बदलवा सकते हैं । भारतीय 100 रुपये का नेपाली 160 रूपया होता है, अर्थात 1.6 का एक्सचेंज रेट है ।
इसके आलावा आप बेलहिया बस अड्डे में किसी होटल में जाकर नाश्ता या खाना खाए या नहीं भी खाते है तो भी कोई बात नहीं होटल वाले को अपना भारतीय रूपए देकर नेपाली रुपये ले सकते हैं ।
बेलहिया बस अड्डे में एक ही ए टीम है नेपाल एस बी आई बैंक लिमिटेड का जहाँ काफी भीड़ लगी रहती है । यहाँ से 6 किलोमीटर दूर सिद्धार्थनगर में बहुत सरे एटीम हैं ।
बुटवल में भी बहुत सारे एटीम है आप यहाँ से पैसे निकल सकते हैं लेकिन प्रत्येक कारोबार का नेपाली 250 रुपये शुल्क लगता है ।
यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीम है और आप नेपाल एस बी आई के एटीम से पैसे निकालते हो तो खाते से 16 रुपये मात्र कटेंगे । चाहे आप बैलेस देखिया या पैसे निकालिए ।
सबसे बेहतर यही है कि आप गोरखपुर से पैसे निकालकर लाये और सोनौली बोर्डर पर कर बेलहिया में पैसे बदलवा लें ।
महत्वपूर्ण सुझाव
1- गोरखपुर से ही पैसै निकालकर लाएं और बार्डर पार करते ही रुपये बदलवाएं क्योंकि बेलहिया में एक ही एटीएम है यहां काफी भीड लगी रहती है । नेपाल में हर जगह भारतीय रुपए नहीं चलते हैं।
2- बेलहिया में कोई कितना भी मौसम अच्छा होने की बात करें काठमांडू जाने के लिए वाल्वो बस में ही बैठिए साधारण बस में बैठेंगे तो आरामदायक यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि बर्दघाट से पहाडी मार्ग शुरू हो जाता है काठमांडू तक ऐसे में साधारण बस में दिक्कत होती है।
3- नेपाल मे कोई भी चीज खरीदने से पहले बार्गेनिंग जरुर कर लें ।
4- नेपाल में भारतीय रुपए का एक्सचेंज रेट 1.6 है,भारत के 100 रुपए के नेपाल के 160 रुपए बनते हैं।
नेपाल में सिम कैसे मिलेगा ? कौनसा सिम बेहतर है ?

बेलहिया बस पार्क में आ जाने पर आप सीधे मोबाइल दुकान पर चले जैसे और उनसे कहे कि मुझे सिम चाहिए । अगर आप काठमांडू घाटी में ही घूमना चाहते है तो एनसेल का सिम लीजिये इस सिम से इण्डिया बात करने के लिए भी कलिंग रेट सस्ता है ।
भारत से नेपाल कॉल करने के मुकाबले नेपाल से भारत कॉल करना एकदम सस्ता है ।एनसेल का सिम आपको भारतीय 350 रुपये में मिल जायेगा जो तुरंत ही एक्टिवेट कर देंगे । इस सिम में आपको 1 जीबी डाटा प्रत्येक दिन मिलेगा 1 महीने के लिए ।
बाकि समय के अनुसार एनसेल के प्लान बदलते रहते हैं । नेपाल में आपको इन्टरनेट की कमी नहीं रहेगी आप जिस होटल में भी ठहरे फ्री वाईफाई मिल जाएगी और आप अपने परिवार जनों से नेपाल घुमने के अनुभव साझा कर सकते हैं ।
काठमांडू में कहाँ ठहरें?
काठमांडू में ठहरने के लिए बहुत सारे होटल हैं जिनका एक रात रुकने का सस्ता से लेकर महंगा है आप अपनी इच्छानुसार कही भी ठहर सकते हैं , लेकिन मैं बजट यात्रा करने वालों लिए बता रहा हूँ ।
काठमांडू में सस्ते होटल 700 नेपाली रुपये से शुरू होकर 1500 तक के होते हैं। बढ़िया होटल 2000 से 2500 तक एक रात का किराया है । पशुपतिनाथ घुमने आये हैं तो नजदीक ही पशुपति धर्मशाला है ।
यहाँ रुकने का प्रत्येक रात का 280 रुपये है और यहाँ शाकाहारी खाना मिलता है जिसका मूल्य मात्र नेपाली 100 रूपया है । धर्मशाला में रहने का एक नाकारात्मक पहलु यह है कि आप अपने कीमती सामान रूम में छोड़कर कही नहीं जा सकते हैं ।
गोरखपुर से काठमांडू घुमने का कितना खर्च आएगा ?
गोरखपुर से काठमांडू घुमने का एक व्यक्ति के खर्च का विवरण रख रहा हूँ बाकि आप जितने भी व्यक्ति हैं उनकी संख्या से गुणा कर लीजियेगा ।
गोरखपुर से सोनौली – 130 सोनौली से रिक्शा में बेलहिया बस पार्क –
क्रम संख्या | खर्च विवरण | नेपाली रुपये में | भारतीय रुपये में |
---|---|---|---|
1 | गोरखपुर से सोनौली | 208 | 130 |
2 | सोनौली से बेलहिया बस पार्क रिक्शे में | 100 | 63 |
3 | बेलहिया से काठमांडू (सीधी बस मिलने पर ) | 1000 | 627 |
4 | बेलहिया से बुटवल | 80 | 50 |
5 | बुटवल से काठमांडू (वॉल्वो बस में ) | 1100 | 690 |
6 | रास्ते में खाने का | 250 | 157 |
7 | काठमांडू में होटल का किराया | 1400 | 877 |
इस प्रकार गोरखपुर से काठमांडू जाने का यात्रा का खर्च 1090 + काठमांडू से गोरखपुर आने का खर्च 1090 = 2180
होटल में एक रात रुकने का खर्च 877+ एक दिन में खाने का चर्च नाश्ता , दिनका खाना रात का खाना 376 = 1253
प्रत्येक दिन का 1253 के हिसाब से 7 दिन रुकने का खर्च 1253 x 7 = 8771
कुल खर्च = 10,951 भारतीय रुपये
मैंने आपको साधारण तरीके से यात्रा करने का खर्च बताया है बाकि आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या- क्या खायेंगे ? कहाँ कहाँ जायेंगे ? क्या – क्या खरीददारी करेंगे ? आशा करता हूँ कि गोरखपुर से काठमांडू कैसे जाये ? आपके इस प्रश्न का उत्तर आपको मिल गया है ।
फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो निसंकोच कमेन्ट में पूछियेगा मैं आपके प्रश्न का अवस्य जवाब दूंगा । इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और लोगों को भी इससे लाभ मिले ।
Thank you so much,
Please send any hotel contact number
कितने दिन लग जाएंगे घूमने को
Can you give all this information on mail id aarjun333@yahoo.com . I want to more know about Pashupati Nath mandir Information. My Contact number this are:- Arjun Mob No 9015581794
Ji mujhe WhatsApp kijiye +971556987264
क्या गोरखपुर से नेपाल के लिए रिजर्व टैक्सी मिलती है ,यदि मिलती है तो क्या रेट पर मिलती है l सूचित करे l
नमस्कार श्रीमान! भारत से नेपाल डायरेक्ट टैक्सी नहीं है। आपको सोनौली बार्डर पार कर बेलहिया आने पर यहां से आपको काठमांडू के लिए डायरेक्ट टैक्सी मिलती हैं। माफ किजिए अभी किराया कितना है इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि काफी समय से मैं इस ओर नहीं गया हुआ हुं।
Apne jo kiraya btaya ye kab ka hai ap kab gye the?
Pichle Saal 2023 June me
Thank you for this valuable information Gorakhpur se Direct Kathmandu ki bus bhi to hai uske baare me bta skte hain?
Maf🙏kijiyega Mujhe direct bus ki jankari nahi hai kyonki us samay thi nahi. Abhi hai to pata nahi. Pata karke post update karta hu Thank you very much mere priye readers 😊
मान गए कोई बेवकुफ नहीं बनाया सिधा साफ तरीका अच्छा लगा
आनंद
दिल्ली
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर!